Bihar : बेलगाम रफ्तार ने छीन ली दो दोस्तों की जिंदगी, भीषण हादसे में गयी जान, एक जख्मी, घर में मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Unbridled speed took away the lives of two friends Unbridled speed took away the lives of two friends

PURNIA :बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। जी हां, पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई है जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बेलगाम रफ्तार ने छीन ली दो दोस्तों की जिंदगी

ये घटना कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के के पूर्णिया-धमदाहा मार्ग पर एथेनॉल कंपनी के पास की है। घटना के बारे में मृतक के परिजन दिलीप सिंह ने कहा कि बक्सा घाट निवासी हर्ष चौहान और उनका दोस्त आलोक झा और जीवन कुमार अपनी बहन के घर बर्थ-डे फंक्शन में बैगना गया था।

बहन के घर से लौटने के दौरान हुआ हादसा

रात में 10 बजे के करीब तीनों बाइक से लौट रहे थे, तभी एथेनॉल कंपनी के पास खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई, जिसमें मौके पर ही दो दोस्तों हर्ष चौहान और आलोक झा की मौत हो गई जबकि जीवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(पूर्णिया से चंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट)