फरार CDPO अनीता कुमारी की बढ़ी मुश्किलें : गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी, पुलिस कर रही है कुर्की-जब्ती की भी तैयारी

Edited By:  |
Reported By:
 Troubles increase for absconding CDPO Anita Kumari  Troubles increase for absconding CDPO Anita Kumari

PURNIA :कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के आबादपुर थाना क्षेत्र में बारसोई की पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी सीडीपीओ अनीता कुमारी के घर की जल्द ही कुर्की जब्ती होगी ताकि आरोपित को सजा दिलायी जा सके। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

फरार CDPO अनीता कुमारी की बढ़ी मुश्किलें

विदित है कि CDPO अनीता कुमारी वर्तमान में पूर्णिया जिले के बनमनखी की सीडीपीओ पद पर कार्यरत है। साथ ही पूर्णिया जिले की एकीकृत बाल विकास सेवाएं आइसीडीएस में प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ है। प्रभारी डीपीओ अनीता कुमारी के विरुद्ध चावल गबन से संबंधित कटिहार जिले के आबादपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

दर्ज प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने के बाद सीडीपीओ की गिरफ्तारी के लिए कटिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन एक माह गुजर जाने बाद भी CDPO की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जो अभी कटिहार पुलिस की नज़र में फरार हैं।

गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी

सूत्रों के मुताबिक सीडीपीओ के विरूद्ध वारंट निर्गत होने के बाद बनमनखी सीपीओ कार्यालय से कार्यो का संपादन कर रही थी लेकिन पुलिस की दबिश के बाद वर्तमान में डीपीओ कार्यालय में बैठकर का कार्यो का संपादन कर रही हैं। सूत्रों की माने तो सीडीपीओ को किसी भी प्रकार की आशंका होने के बाद तत्काल अपने स्थान में बदलाव कर लेती है, जिससे पुलिस के लिए उनकी गिरफ्तारी सिरदर्द बन रही है। वहीं, सरकारी मोबाइल नंबर से संपर्क करना भी उनसे दुर्लभ हो गया है।

फरार डीपीओ पूर्णिया में डीपीओ कार्यालय में बैठकर अपने कार्यों का निष्पादन करती दिख रही है। इससे संबंधित तस्वीरें पूर्णिया डीपीओ कार्यालय से सूत्रों ने उपलब्ध कराई है तो ऐसे में सहज अंदाजा लगा सकते हैं। कटिहार सहित पूर्णिया पुलिस उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर पा रही है। क्या पुलिस तंत्र उनकी गिरफ्तारी में कमजोर हो जाती है। बता दें कि पूर्णिया कमिश्नरी होने से डीएम-एसपी सहित प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी रैंक के प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं।

पुलिस कर रही है कुर्की-जब्ती की भी तैयारी

बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला चावल गबन की आरोपित सीडीपीओ अनिता कुमारी की गिरफ्तारी नहीं होना कई बड़े सवाल खड़े करती है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से दोनों जिले के विभागीय अधिकारियों और कर्मियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि कटिहार पुलिस ने बड़े-बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम की है।

तो आखिरकार सीडीपीओ सह प्रभारी डीपीओ को गिरफ्तारी नहीं होना एक प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। बता दें कि शुक्रवार को पूर्णिया में नए आईजी के रूप में शिवदीप वामन राव लांडे ने योगदान दिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो शिवदीप लांडे जीरो टालरेंस नीति के तहत काम करते हैं। चाहे उनके सामने में कोई भी क्यों ना हो। अपराधी सिर्फ अपराधी होते हैं। इससे लोगो में आस जगी है कि इस दिशा में समुचित कार्रवाई अवश्य होगी।

वहीं, कटिहार जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि जिले की फरार सीडीपीओ अनीता कुमारी की जल्द ही कुर्की जब्ती होगी। कटिहार पुलिस तैयारी कर रही है। बारसोई की पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी सीडीपीओ अनीता कुमारी पर वारंट जारी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के बाद भी हाथ नहीं आने पर जल्द कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।