चुनाव को लेकर ट्रेनिंग : निर्वाचन आयोग ने दिए कई दिशा-निर्देश, कई अधिकारी भी हुए शामिल

Edited By:  |
 training regarding elections N ARA  training regarding elections N ARA

ARA :भोजपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों यथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना प्रभारी, सभी पुलिस अंचल निरीक्षक का लोकसभा आम निर्वाचन 2024 और 195 अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण कराया गया।

राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों उनके कार्यकर्ता, समर्थकों के उत्तम व्यवहार और आचरण के न्यूनतम मानक, सार्वजनिक सभा के आयोजन एवं जुलूस निकालने से संबंधित बिंदु, मतदान केंद्रों पर आचरण, सरकारी वाहन एवं आवास का उपयोग, आदि। क्या करें क्या ना करें, वैसे कार्य जो निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जा सकते हैं, आयोग द्वारा कुछ आपातकालीन कार्यों के निष्पादन हेतु निर्देश, एवं अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।

कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा भेद्यता, क्रिटिकल मतदान केंद्र, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान संबंधी कानून/नियम आदि के संबंध में आयोग के निर्देशों को साझा किया गया।

निर्वाचन व्यय के प्रकार, अनुश्रवण की प्रक्रिया, निरोधात्मक कार्रवाई, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, मानक संचालन प्रक्रिया, पोस्टर बैनर का मुद्रण, वाहनों की जांच, व्यय लेखा पंजी का संधारण एवं अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में एएसपी आरा, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग, नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग, नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय एवं लेखा अनुश्रवण कोषांग, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, एवं कोषांग के कर्मी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित हुए।

(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)


Copy