तीन मासूमों की मौत : बेड़ो में तालाब में डूबे तीन बच्चे, शव बरामद

Edited By:  |
 Three children drowned in the pond in Bedo, bodies recovered.  Three children drowned in the pond in Bedo, bodies recovered.

बेड़ो: इटकी थाना के सेमरा गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान एक बच्चा डूबने लगा, और उसे बचाने के दौरान दो और बच्चे भी डूब गए. जब बच्चे शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई. तालाब किनारे उनकी साइकल और चप्पल पर नजर पड़ी तो तैराक को बुलाया गया. काफी देर बाद तीनों बच्चों का शव बाहर निकाला जा सका. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.