नवादा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा : शिव मंदिर में की भीषण चोरी, इलाके के लोगों में रोष

Edited By:  |
Reported By:
Thieves did not even spare God in Nawada Thieves did not even spare God in Nawada

NAWADA : नवादा में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह भगवान के घर भी डाका डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड में स्थित शिव मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

नवादा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा

चोर मंदिर से शिव पिंडी के ऊपर लगी घंटी, पीतल के पंचमुखी नाग, त्रिशूल में लगे डमरू, पीतल का बर्तन, दीया, बाल्टी और अन्य सामानों को लेकर रफू चक्कर हो गए हैं। चोरी की इस वारदात से लोग भी हैरान हैं।

इलाके के लोगों में रोष

मंदिर के पुजारी अखिलेश झा ने कहा कि वह हर दिन की तरह सोमवार रात मंदिर बंद कर गए और मंगलवार सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिव मंदिर से घंटी, शिव भगवान पर लगे पंचमुखी नाग, त्रिशूल में लगे डमरू, बर्तन, दीया आदि गायब था। मंदिर के पुजारी अखिलेश झा ने वारदात की सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया। वहीं, मंदिर में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।