नवादा में बेखौफ हुए चोर : घरवालों को कमरे में बंद कर लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर

Edited By:  |
Reported By:
 Thieves became fearless in Nawada  Thieves became fearless in Nawada

NAWADA : नवादा में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। नगर थाना क्षेत्र के गोनावा में बुधवार की देर रात को एक घर में लाखों की चोरी हो गई। बेखौफ चोरों ने घर में सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर करीब ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपये चोरी कर लिए।

नवादा में बेखौफ हुए चोर

पीड़ित परिवार सुबह नींद से जागा तो कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद मिली। परिवार के लोग पड़ोसी की मदद से बंद दरवाजा को खुलवाया और बाहर आए कमरों में जांच की तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और करीब ढाई लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात और 25 हजार की नकदी गायब थी।

लाखों के जेवरात और नकदी ले गए चोर

पीड़ित गृहस्वामी मधुसूदन सिंह ने इस वारदात की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी और बताया कि चोर छत से घर में आ धमके और घर में रखी करीब ढाई लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी और 25 हजार नगदी खंगाल कर ले गए। वहीं, सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित गृहस्वामी मधुसूदन सिंह के पुत्र सोनू नयन ने बताया कि घटना से परिवार सकते में है और अब त्योहार के समय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।

त्योहारों के समय सुरक्षा के बड़े दावों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस संबंध में नगर थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस वारदात से आसपास के ग्रामीणों में भी भय का माहौल है।