Weather Alert : बिहार के 25 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी
Weather Alert : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज बिहार के 25 जिलों में झमाझम बारिश होगी। इस दौरान कई इलाकों में ठनका भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
25 जिलों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के गोपालगंज, सारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीवान, समस्तीपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर और खगड़िया में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम होगा सुहावना
मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना होगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो ये सिलसिला 15 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसकी वजह से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस महीने के आखिर में मानसून की विदाई हो जाएगी लेकिन अभ आखिरी दौर में बिहार के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।