JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में शूटिंग रेंज में चोरी, अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर किए चोरी और तोड़फोड़
लोहरदगा :लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित बीएस कॉलेज परिसर में बने नवनिर्मित शूटिंग रेंज में अज्ञात अपराधियों ने विगत रात ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कई सामानों को चुराया और कुछ सामानों को तोड़फोड़ भी किया। घटना के बाद सदर थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।शूटिंग रेंज की देखरेख करने वाले केयरटेकर मतीश महतो ने पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने शूटिंग रेंज के मुख्य गेट का ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक टारगेट, कनेक्शन तार, एक स्टैंड फैन, केबल, टारगेट पेपर आदि सामान चुरा लिया।जब केयरटेकर ने रेंज का ताला टूटा पाया और अंदर तोड़फोड़ और चोरी के निशान देखे, तो उसने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।