BIG NEWS : पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए कहां से हुई गिरफ्तारी? वीडियो संदेश भेजकर दी थी धमकी
PURNIA :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। जी हां, बिहार के आरा से धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी हुई है। पूर्णिया पुलिस ने वीडियो संदेश जारी कर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले को दबोच लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार
इस पूरे मामले में जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि वीडियो संदेश जारी कर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका नाम रामबाबू यादव है। हालांकि, उसने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी? इस बारे में अभी कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है।
गौरतलब है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगभग 27 से ज्यादा बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी जा चुकी है, जिसमें पाकिस्तान, मलेशिया, कनाडा, नेपाल जैसे देश से लगातार धमकी मिल रही है। रामबाबू राय नामक युवक ने एक दिन पहले ही वीडियो जारी कर 5 से 6 दिन में हत्या कर देने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि तुम लॉरेंस बिश्नोई भाई से माफी मांग लो, नहीं तो सरेआम तुम्हारी हत्या कर देंगे।