रूपौली में चला निर्दलीय शंकर सिंह का सिक्का : जेडीयू के कलाधर मंडल को 8246 मतों से किया पराजित, बीमा भारती की करारी हार
RUPAULI BYELECTION 2024 :रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जी हां, इस विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह का सिक्का चला और उन्होंने 8246 मतों से जीत हासिल कर ली है।
बीमा भारती की करारी हार
12वें राउंड में जेडीयू के कलाधर मंडल को 59 हजार 568 मत मिले, वहीं बीमा भारती को 30 हजार 108 वोट मिले हैं लेकिन विजयी निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 67 हजार 779 मत मिले हैं, इसतरह से उन्होंने 8211 वोट से जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही 5 बार की विधायक बीमा भारती की भी करारी हार हुई है। पूर्णिया लोकसभा की तरह रूपौली विधानसभा में जनता ने निर्दलीय को विजयी बनाकर सभी दलों को आइना दिखा दिया है और सभी सियासी दलों को एक बड़ा संदेश भी दिया है।
आपको बता दें कि ये सीट बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वह 2005 से इस सीट पर काबिज थी। उन्होंने पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रुपौली विधायक पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव में भी उनकी हार हुई थी।
पप्पू यादव ने किया था बीमा भारती का समर्थन
गौरतलब है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले अपने समर्थकों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की थी और बीमा भारती का समर्थन किया था लेकिन उनका भी सपोर्ट बीमा भारती के किसी काम नहीं आया। पप्पू यादव ने कहा था कि वो गठबंधन धर्म का पालन करते हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस और खुद के समर्थकों को बीमा के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया है।
विदित है कि निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने ये चुनाव अपने बलबूते लड़ा है। एकतरफ जहां एनडीए और महागठबंधन के बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव लड़ा तो दूसरी तरफ शंकर सिंह अकेले मैदान में डंटे रहे। रुपौली विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही शंकर सिंह ने लोजपा (रामविलास) को बाय-बाय कह दिया था और अकेले ही मैदान में कूद पड़े थे। उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हुंकार भरी और इसतरह अब उन्होंने ये चुनाव जीत लिया है।