स्कूली बच्चों का आभा कार्ड बनाने का निर्देश : अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम की बैठक आयोजित
रांची : आज नेपाल हाउस स्थित विकास आयुक्त, झारखंड सभागार में स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अरूण कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने की.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि कार्यक्रम की गहन मॉनिटरिंग की जाए. वहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनानी होगी. बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस एमबेसडर की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया गया. साथ ही आर0बी0एस0के0 चिकित्सकों द्वारा स्कूली बच्चों का आभा कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत स्क्रीनिंग अभियान के दितीय चरण की शुरुआत 5 September 23 से करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव महोदय ने दिया.
इस बैठक में अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड आलोक त्रिवेदी, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं, झारखंड, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग के प्रतिनिधि तथा राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ0 आर0 एन0 शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए.