'सत्य परेशान कर सकता है पराजित नहीं' : साजिशों के खेल का हुआ अंत, आ गया अपना हेमंत- अनुपमा सिंह

Edited By:  |
anupama singh met ex cm hemant soren anupama singh met ex cm hemant soren

बोकारो : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आवास में मिलकर पुष्प गुछ देकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव से पूर्व साजिशों के तहत हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष इनके धमकियों से डरे नहीं दबें नहीं बल्कि झारखंड और आदिवासियों की आवाज बुलंद करते रहे. झारखंड के लोगों के पक्ष में नीतियां बना रहे थे जिसे केंद्र सरकार में खलबली घबराहट भरी हुई थी और लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ में प्रचार प्रसार ना कर पाए.

अनुपमा सिंह ने कहा कि चुनाव प्रभावित करने की साजिश का ही नतीजा था कि बिना किसी सबूत के 5 महीने मोदी सरकार ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर पहले दबाव बनाया,भय दिखाकर सरकार गिराने की साजिशे रची जब उसमें सफलता नहीं मिली तो अंत में झूठे आरोप लगाकर भूमि घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में फंसाकर केंद्र की सरकार ने झारखंड के सबसे लोकप्रिय आदिवासी बड़े नेता को जेल भेजने का काम किया. लेकिन भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि किसी भी रजिस्टर/ राजस्व रिकॉर्ड में उक्त भूमि के अधिग्रहण और कब्जे में याचिकर्ता की प्रत्यक्ष भागीदारी का कोई संकेत नहीं है. आज सच्चाई की जीत हुई है. उनके बाहर आने से महागठबंधन एवं कार्यकर्ताओं में नहीं ताकत और नहीं ऊर्जा का संचार होगा. मैं विश्वास दिलाती हूं कि झारखंड की जनता इस बार भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.