BPSC TRE 2023 : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, शशिकांत पाण्डेय बने टॉपर, यहां देखें पूरा परीक्षा परिणाम
PATNA :बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया। जी हां, बिहार लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। BPSC ने उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। शशिकांत पाण्डेय टॉपर बने हैं। रविशंकर दूसरे और राकेश कुमार पाण्डेय को तीसरा स्थान मिला है। चौथे स्थान पर ऋषिकेश तिवारी हैं और पांचवें परआभास कुमार हैं।
यहां देखें पूरा रिजल्ट
दो पालियों में हुआ था एग्जाम
गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केद्रों पर 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में किया गया था। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे हुई थी। शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं, 4 से 15 सितम्बर के बीच डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम हुआ था।