कटिहार की घटना से CM नीतीश मर्माहत : तीन लोगों की मौत पर जताया दुख, 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

Edited By:  |
 CM Nitish saddened by Katihar incident  CM Nitish saddened by Katihar incident

PATNA : कटिहार में गंगा नदी में नाव डूबने से हुई तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है और इसे दुखद करार दिया है।

CM नीतीश ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि कटिहार जिले के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से 3 लोगों की मृत्यु दुःखद। इस घटना में लापता अन्य लोगों की समुचित खोजबीन जारी रखने का निर्देश दिया। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि रविवार को कटिहार में बड़ा हादसा हुआ, जहां गंगा नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 17 लोग सवार थे। सभी दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव पर सवार हुए थे। वहां से गद्दाई दियारा जा रहे थे।