BIG NEWS : 'दिल्ली-झारखण्ड का फॉर्मूला बिहार में नहीं होगा लागू', जीतन राम मांझी की हुंकार, कहा : NDA को 'हम' दिखाएगी औकात, 40 सीटों पर ठोका दावा
JEHANABAD : जहानाबाद के गांधी मैदान में 'हम' पार्टी द्वारा आयोजित महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित कई गणमान्य लोग शिरकत किए।
'दिल्ली-झारखण्ड का फॉर्मूला बिहार में नहीं होगा लागू'
इस मौके पर जीतनराम मांझी ने हुंकार भरी और कहा कि जिस तरह से NDA ने हमें दिल्ली और झारखंड में एक भी सीट नहीं दी, उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा। हम सभी जगह महासम्मेलन कर NDA के लोगों को यह दिखाना चाहते है कि हम पार्टी की क्या औकात है? हमारे साथ बिहार के मुसहर महादलित समाज के सभी लोगों का वोट है और यह महासम्मेलन देखकर दूसरे जाति के भी लोग हमसे जुड़ रहे हैं क्योंकि पूंजी जहां होती है, सूद वहीं आता है और यही हम अपनी औकात NDA के लोगों को दिखाना चाह रहे हैं।
'NDA को 'हम' दिखाएगी औकात'
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हुंकार भरते हुए कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अगर दिल्ली और झारखंड में सीट NDA द्वारा दिया जाता तो निश्चित रूप से हमारा उत्साह और ज्यादा होता लेकिन एनडीए के लोगों ने हमें झारखंड और दिल्ली में एक भी सीट नहीं दिया लेकिन यह बिहार में हम चलने नहीं देंगे।
यहां बिहार में NDA के लोगों को यह महासम्मेलन के माध्यम से अपनी औकात दिखाना चाह रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने तेजस्वी यादव के माई-बहिन योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय 17 महीने वह सरकार में थे, उस समय उन्हें यह योजना याद नहीं आई थी और आज वह लोगों को माई-बहिन योजना के नाम पर बरगलाने का काम कर रहे हैं।
(जहानाबाद से चंदन मिश्र की रिपोर्ट)