गंगा पथ पर दुकान आवंटन की रसीद फर्जी : पटना नगर निगम द्वारा किया गया FIR, आमजनों से की गई विशेष अपील
PATNA :पटना नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी के नाम पर जेपी गंगा पथ पर सड़क किनारे स्थायी दुकान आवंटन करने के नाम पर शातिरों द्वारा आमजनों से पैसा वसूल करने का मामला प्रकाश में आया है।
पटना नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के नाम पर यह राशि ली जा रही है। पटना नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा इसका पूरी तरह से खंडन किया जाता है। पटना नगर निगम अथवा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऐसा कोई आवंटन नहीं किया जा रहा है। पटना नगर निगम द्वारा संज्ञान में आने पर इसकी जांच भी की जा रही है और अज्ञात के खिलाफ दीघा थाने में FIR भी किया गया है।
इसके साथ ही पटना नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसा कोई आवंटन नहीं किया जा रहा है। गंगा पथ पर सौदर्यीकरण किया जा रहा है। अत: ठगों से सावधान रहें, ऐसे किसी प्रलोभन में न आएं और किसी को भी कोई राशि न दें।