BREAKING : बिहार के कई जेलों में ताबड़तोड़ छापा, कैदियों में मचा हड़कंप, वार्ड में चप्पे-चप्पे की ली गई तलाशी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
Raid in Jail :बिहार के कई जेलों में एकबार फिर छापमारी की गई है। जिले के डीएम और एसपी की रेड के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गये हैं। पूर्णिया के साथ-साथ कई जेलों में छापा पड़ा है।
पूर्णिया सेंट्रल जेल में छापा
पूर्णिया सेंट्रल जेल में गुरुवार को डीएम और एसपी ने छापेमारी की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने दबिश दी, जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया। इस दौरान जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया और सघन तलाशी ली गयी। इसके साथ ही खगड़िया मंडल कारा में भी छापेमारी हुई है। डीएम अमित कुमार पाण्डेय और एसपी चंदन कुमार की अगुवाई में बारी-बारी से कैदी वार्डों की तलाशी ली गई।
हालांकि इस छापेमारी के दौरान कोई प्रतिबंधित सामान तो बरामद नहीं हुआ लेकिन 13 कैदियों की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी लिहाजा इन 13 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर विभाग से अनुशंसा किए जाने का निर्णय लिया गया है।
दरभंगा मंडल कारा में भी छापेमारी
वहीं, दरभंगा मंडल कारा में डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी सहित भारी पुलिस बल के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर सभी वार्डो को गहनता से जांच की गयी। जांच में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री जेल के अंदर से नहीं मिली। वहीं, डीएम द्वारा जेल में बन रहे नए भवन का भी निरीक्षण किया गया।
बाढ़ उपकारा में भी रेड
वहीं, बाढ़ उपकारा में SDM शुभम कुमार और ASP द्वारा दल-बल के साथ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान हर वार्ड की तलाशी ली गई। तलाशी लगभग 3 घंटे तक चली। इस दौरान एक छोटा मोबाइल, खैनी और गांजा बरामद हुआ। एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि दो घंटे तक चली छापेमारी में हर वार्ड के अंदर एक मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिस बल ने सघन तलाशी ली, जिस दौरान एक मोबाइल फोन के साथ नशे के कई समान बरामद किए गए। तेज धार वाला कटर भी पुलिस ने बरामद किया है।
बक्सर सेंट्रल जेल में भी छापा
इधर, बक्सर सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई है। बक्सर सेंट्रल जेल में गृह विभाग के निर्देश पर जिले के केंद्रीय कारा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तकरीबन सवा घंटे तक जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। उनके साथ एसडीएम, एसडीपीओ, कारा अधीक्षक, कारा उपाधीक्षक, जेल पुलिस और तकरीबन आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद रही।
मोतिहारी में भी रेड
मोतिहारी में भी आज सुबह सवेरे सेंट्रल जेल में छापा मारा गया। यह छापेमारी डीएम और एसपी की संयुक्त टीम द्वारा की गई हैं, जिसमे कई आपत्तिजनक सामान जैसे चाकू, कैंची, बेल्ट, मोबाइल और नंबर सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है। छपेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड की बारीकी से जांच की गयी है, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
इस मामले में जिलाधिकरी सौरव जोरवाल ने बताया कि सेंट्रल जेल में कई घंटे तक छापेमारी की गई है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।