Bihar News : बिहार फिर हुआ शर्मसार, नाबालिग स्कूली छात्रा की इज्जत हुई तार-तार, आरोपी गिरफ्तार
PATNA : बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। महीने भर बाद पीड़ित के परिजनों ने इस घटना की लिखित शिकायत पटना के गौरीचक थाने में की है।
बिहार फिर हुआ शर्मसार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल और न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 अगस्त 2024 की बतायी जा रही है। गांव के ही एक युवक, जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बतायी गयी है। पड़ोस की 10वीं क्लास की स्कूली छात्रा, जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष बतायी गई है, के साथ घर में अकेली देखकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता डर से इस मामले को परिवार वाले लोगों के बीच छुपाए रखी।
नाबालिग स्कूली छात्रा की इज्जत हुई तार-तार
इस बीच लगभग एक महीना गुजरने को है। लड़की के शरीर में कुछ परेशानियां बढ़ने लगी, तब उसने परिवार के लोगों को घटना की पूरी जानकारी दी। परिवार के लोगों को सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत गौरीचक थाने में सोमवार को की है। लिखित शिकायत के आधार पर गौरीचक थाने की पुलिस ने आरोपित युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक के प्रशिक्षण डीएसपी ने बताया कि लड़की का मेडिकल और 164 भी कराया जाएगा।