रामगढ़ में सड़क हादसा मामला : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, "यह दुर्घटना काफी भयावह और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए."
रांची : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने रामगढ़ के गोला क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में मारे गए बच्चों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. इस दुर्घटना में 3 बच्चों की जान जाना काफी दुखद है. गोला के मठवाटांड़ में ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पर पलट गया. हादसे में चालक और3बच्चों की मौत हो गई. वहीं 6 बच्चे घायल हो गये.
रामगढ़ में सड़क हादसे में 3 बच्चों की मौत मामले में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यह दुर्घटना काफी भयावह है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए."
उन्होंने कहा है कि, "7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक प्रचंड ठंड के कारण राज्य सरकार ने सभी कोटि के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को क्लास 8 तक बंद करने का आदेश दिया था,लेकिन रामगढ़ के गुडविल मिशन स्कूल ने स्कूल खोलकर सरकार के आदेश की अवहेलना की."क्योंकि मृतक 8 साल से कम उम्र के बच्चे थे जो स्कूल जा रहे थे.
अजय राय ने मांग की है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और स्कूल के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि "यह जानना जरूरी है कि स्कूल ने सरकार के आदेश की अवहेलना क्यों की और इसके पीछे की वजह क्या थी."
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह इस मामले की जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई करे.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--