BIG BREAKING : कुख्यात बिट्टू सिंह के लॉज में छापा, पूर्णिया पुलिस और STF बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
Raid in notorious Bittu Singh's lodge Raid in notorious Bittu Singh's lodge

PURNIA :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि पूर्णिया पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई की है और कुख्यात अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के लॉज में छापा मारा है। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी जारी है।

बताया जा रहा है कि तनिष्क शोरूम लूटकांड से इस छापेमारी के तार जुड़े हैं। आपको बता दें कि तनिष्क लूटकांड में पहले ही 6 अपराधियों को जेल भेजा डा चुका है। वहीं, कुख्य़ात बिट्टू सिंह अभी भागलपुर जेल में बंद है।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि 26 जुलाई को पूर्णिया स्थित तनिष्क शोरूम से 3.70 करोड़ के आभूषण लूटकांड की पटकथा दो माह पूर्व पटना के बेउर जेल में लिखी गयी थी। इस घटना को अंजाम देने की योजना पूर्णिया के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह ने बेउर जेल में तब बंद आभूषण लूट के अंतरप्रांतीय गिरोह के सरगना सुबोध सिंह और उसके सहयोगियों के साथ मिलकर बनायी थी।

एसपी ने बताया था कि दो माह पूर्व सुबोध सिंह बेउर जेल में बंद था। उसी समय बिट्टू सिंह भी भागलपुर जेल से रिमांड पर बेउर जेल आया था। तभी दोनों के बीच पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में डकैती की योजना बनी। बिट्टू सिंह ने ही स्थानीय स्तर पर अपने अन्य सहयोगियों को इस कार्य में लगाया था। योजना बनाने के बाद बिट्टू भागलपुर जेल वापस चला गया, जबकि सुबोध सिंह अभी बंगाल के वर्धमान जेल में बंद है।

एसपी ने बताया था कि गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि शहर के प्रभात कॉलोनी एवं हाउसिंग बोर्ड स्थित बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह एवं चुनमुन झा के विभिन्न ठिकानों पर स्थानीय एवं बाहरी अपराधियों के साथ आभूषण लूट की स्थानीय स्तर पर योजना बनायी गयी। इसका निर्देशन बेउर जेल में बंद अपराधी सुबोध सिंह ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ किया।