पुरानी रंजिश में चाकूबाजी : एक शख्स पर चाकू से वार कर हत्या, बचाने गई पत्नी पर भी हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
देवघर: खबर है देवघर की जहांसारठ थाना स्थित फकीर टोला में देर रात 8 आरोपियों ने एक व्यक्ति को चाकू से मारकर हत्या कर दिया. घटना में मृतक की पत्नी भी गंभीर रुप से घायल हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायल महिला को सारठ सीएचसी भेजा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मस्जिद से तराबी पढ़कर बसीर साह देर रात सोने के लिए अपने नये आवास अस्पताल रोड जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए8लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. बसीर साह का घटनास्थल पर ही मौत हो गया. वहीं अपराधियों ने उनके पत्नी को भी चाकू से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल लाया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया.
पीड़िता के अनुसार5लोगों की पहचान की गई है. जो फकीर मोहल्ला का ही बताया गया है. पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.