Bihar : IG शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

Edited By:  |
 President accepted the resignation of IG Shivdeep Lande  President accepted the resignation of IG Shivdeep Lande

PATNA : बिहार कैडर के IPS अधिकारी और 'सिंघम' के नाम से मशहूर शिवदीप वामनराव लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे के आवेदन को मंजूर कर लिया है।

IG शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर

उनका इस्तीफा 13 जनवरी 2025 के प्रभाव से मंजूर किया गया है। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि शिवदीप लांडे 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं। हालतक वे पूर्णिया रेंज के आईजी थे।

117 दिन तक करना पड़ा इंतजार

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में पूर्णिया IG रहते उन्होंने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था। इससे संबंधित पत्र पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था, जिसके बाद उनको आवेदन पर विचार किया जा रहा था। मुख्य सचिव के माध्यम से उनका इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था जहां इसे मंजूरी दे दी गई।

मालूम हो कि शिवदीप लांडे ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इस्तीफा दिए जाने की सूचना सार्वजनिक की थी और लिखा था कि "मैंने भारतीय पुलिस सर्विस (आइपीएस) से त्याग-पत्र दिया है लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।"