गणतंत्र दिवस को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट : DM और SSP ने किया गांधी मैदान का निरीक्षण, ठंड में निजी स्कूल खोलने वालों को चेताया
PATNA : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और SSP अवकाश कुमार ने गुरुवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया।
गणतंत्र दिवस को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट
इस मौके पर डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस में दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष 15 विभागों की झांकी का प्रदर्शन होना है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है। गांधी मैदान के चारों तरफ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान की ओर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।
जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद कुछ निजी स्कूलों के खुले होने के सवाल पर डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे स्कूलों की जांच कराएंगे।