JHARKHAND NEWS : कोयला लदे हाइवा की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौत, सड़क जाम कर विरोध
रामगढ़: रामगढ़ जिले के सयाल मंगल बाजार में बीती रात एक कोयला लदा हाइवा बाइक सवार दो युवकों को कुचलते हुए फरार हो गया। दुर्घटना में शिवनंदन मुर्मू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेश सोरेन ने रिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद, आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सयाल उरीमारी बड़कागांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, इंटक के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव और अन्य नेतागण घटनास्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना के मुताबिक, दोनों युवक उरीमारी पोस्ट ऑफिस के पास रहते थे और रैलीगढ़ा में आयोजित संथाली भाषा कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस बीच, कोयला लदा एक हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और पीछे आ रही दूसरी हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।