NATIONAL NEWS : BJP विधायक ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कसा तंज, कहा- "सुधर जाओ, नहीं तो जेल जाएंगे"

Edited By:  |
 BJP MLA took a jibe at corrupt officials and said, "Reform yourself, otherwise you will go to jail.  BJP MLA took a jibe at corrupt officials and said, "Reform yourself, otherwise you will go to jail.

गढ़वा: गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि वे अपनी कार्यशैली नहीं सुधारते, तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। विधायक ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी अधिकारी आज ही कसम खा लें कि कल से वे रिश्वत नहीं लेंगे और जनता का काम सही तरीके से करेंगे। अन्यथा, उनकी जगह सलाखों के पीछे होगी।विधायक ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अधिकारी अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड, अंचल, पीडीएस और अन्य विभागों में घूसखोरी बढ़ चुकी है, और आम जनता की जमीन जबरन कब्जा कर बिना मुआवजा दिए सरकारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी सुधरते नहीं हैं, तो वे ऐसे अधिकारियों को सख्त सजा दिलवाएंगे और जेल भेजेंगे।