JHARKHAND NEWS : संजय प्रसाद यादव के भव्य अभिनंदन समारोह की तैयारी जोरों पर, 25 दिसंबर को आदित्यपुर में होगा आयोजन

Edited By:  |
Preparations for the grand felicitation ceremony of Sanjay Prasad Yadav in full swing, will be organized in Adityapur on 25th December. Preparations for the grand felicitation ceremony of Sanjay Prasad Yadav in full swing, will be organized in Adityapur on 25th December.

जमशेदपुर: 25 दिसंबर को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी चल रही है, जिसमें पूरे शहर में 100 होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रदेश राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति ने स्थल का निरीक्षण किया। पुरेंद्र ने कहा कि यह राजद का कोल्हान में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें 10,000 लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल की बिहार नेता सीमा कुशवाहा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार राजेश रसिक भी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कोल्हान क्षेत्र के औद्योगिक समस्याओं से अवगत होंगे और श्रमिकों के न्यूनतम वेतन एवं बोनस के लिए कड़ाई से कार्रवाई करने का आश्वासन देंगे। कार्यक्रम के दौरान, 1000 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे।