प्रकृति का कहर : तेज आंधी और बारिश के बीच वज्रपात से दो व्यक्तियों की गई जान

Edited By:  |
Reported By:
prakriti  ka kahar prakriti  ka kahar

साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज की जहां जिले में बीती रात वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बीती रात आई तेज आंधी के साथ बारिश के दौरान वज्रपात हुई थी.

घटना में संबंध में लोगों का कहना है कि राधानगर थाना क्षेत्र के फुतकीपुर बाजार की 47 वर्षीय लक्ष्मी बेवा की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गई वहीं एक अन्य घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा गांव में तेज आंधी के साथ बारिश होने से अचानक गांव में ठनका गिरने से झोपड़ी में आग लग गई. वहां बैठे एक व्यक्ति की मौत बिजली के ठनका गिरने से हो गई.

बताया जा रहा है कि शोभनपुर भट्टा गांव में झोपड़ी के अंदर बैठे कुछ लोग अपने मवेशी की देखरेख कर रहे थे. उसी दौरान बीती रात बिजली का ठनका गिर गया. ठनका गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गई. जहां वज्रपात की चपेट में आने से दीपचंद्र यादव की मौत हो गई. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर परिजनों का घर में रो रो कर बुरा हाल है.

वहीं परिजन मुन्ना यादव ने बताया कि रात में बिजली के ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर उसके मामा दीपचंद यादव की भी मौके पर ही मौत हो गई.


Copy