बिहार बीजेपी की चुनावी रणनीति : दिल्ली में आज दो अहम बैठकें, चुनावी तैयारियों पर होगा मंथन, यहां देखें पूरा डिटेल

Edited By:  |
 Two important meetings of Bihar BJP in New Delhi today  Two important meetings of Bihar BJP in New Delhi today

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं की दो महत्वपूर्ण बैठकें होने वाली है। पहली बैठक सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर होगी। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ रणनीति तैयार की जाएगी।

बिहार बीजेपी की चुनावी रणनीति

बैठक में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पाण्डेय, नितिन नवीन और प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके बाद दूसरी बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में होगी। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप में बिहार बीजेपी के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

दिल्ली में आज दो अहम बैठकें

जेपी नड्डा पार्टी नेताओं को चुनावी तैयारियों और संगठन को मजबूत करने के टिप्स देंगे। बैठक में सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

विदित है कि गुरुवार को जेपी नड्डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ भी बैठक की थी, जिसमें सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार पर विचार-विमर्श हुआ। इन बैठकों से बिहार बीजेपी अपने आगामी चुनावी अभियान को धार देने और संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम उठाएगी।