नवादा में अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा : 6 खनन माफिया गिरफ्तार, 9 बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, खनन माफियाओं में हड़कंप
![Police clamp down on illegal mining in Nawada](https://cms.kashishnews.com/Media/2024/December/08-Dec/CoverImage/COimgd7da61d93bf34727999535266805c2fd8.jpg)
![Police clamp down on illegal mining in Nawada](https://cms.kashishnews.com/Media/2024/December/08-Dec/CoverImage/COimgd7da61d93bf34727999535266805c2fd8.jpg)
NAWADA : नवादा पुलिस ने खनन माफियाओं पर नकेल कसी है। पुलिस ने अवैध बालू खनन करते हुए कई 6 खनन माफियाओं को कब्जे में लिया है। पुलिस ने मौके से अवैध बालू खनन और परिवहन में लगे 9 बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
रोह थाना की पुलिस ने दिरमोबरा गांव और ताजपुर गांव से सटे नदी से अवैध बालू खनन और परिवहन में लगे 9 बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक सक्रिय खनन माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से बालू का खनन और भंडारण कर रोह के रास्ते ट्रैक्टर से अन्य इलाकों में भेजा जाता था। रोह थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर खनन माफियाओ के मसूंबे पर पानी फेर दिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े सभी खनन माफिया
रूपौ थाना क्षेत्र के महुली गांव के नीतीश कुमार, सुन्दरा गांव के राजेश कुमार, कारू यादव, मड़रा गांव के मनोज यादव, पिंटू यादव और महरावा गांव के कमलेश कुमार शामिल हैं। वहीं, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन बालू का अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर नजर रखे हुए हैं।
एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस प्रशासन चोरी-छिपे अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी है। अवैध रूप से बालू कारोबारियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।