'नशा मुक्ति' का संदेश देते हुए दौड़ेगा बिहार : 1 दिसंबर से पटना मैराथन का होगा आयोजन, सायना नेहवाल भी लेंगी भाग, यहां जानिए पूरा डिटेल

Edited By:  |
 Patna Marathon will be organized from December 1  Patna Marathon will be organized from December 1

PATNA : राजधानी पटना के गांधी मैदान में 1 दिसंबर को होने वाले पटना मैराथन का उद्देश्य बिहार को नशा मुक्त बनाना है। यह आयोजन तीन श्रेणियों में होगा। इसमें फुल मैराथन, हॉफ मैराथन, मिनी दौड़ का आयोजन होगा।

आपको बता दें कि फुल मैराथन 42.2 किमी, हॉफ मैराथन 21.1 किमी, मिनी दौड़ 10 किमी और 5 किमी का होगा। इसका थीम नशामुक्त बिहार है। इसमें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ 10 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतिभागी 24 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में पटना मैराथन आयोजन समिति की बैठक हुई।

फुल मैराथन:42.2 किमी

हॉफ मैराथन:21.1 किमी

मिनी दौड़:10 किमी और 5 किमी

थीम:नशा मुक्त बिहार

मैराथन में 10,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल मुख्य आकर्षण होंगी। प्रतिभागी 24 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

प्रमुख जानकारी

तारीख:1 दिसंबर 2024

स्थान:गांधी मैदान, पटना

स्पॉन्सर:स्टेट बैंक

आयोजनकर्ता:मद्यनिषेध उत्पाद व निबंधन विभाग

नशा मुक्ति दिवस

26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसके बाद मैराथन का आयोजन होगा। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के नेतृत्व में हुई बैठक में आईजी गरिमा मलिक, डीएम चंद्रशेखर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह आयोजन नशा मुक्त समाज का संदेश देने के साथ-साथ बिहार को एक नई पहचान देने का प्रयास है।

गांधी मैदान से होगी मैराथन की शुरुआत

मैराथन कहां से कहां तक पुरस्कार राशि

फुल मैराथन : गांधीमैदान-गंगापथ-एसकेपुरी पार्क 35 हजार से 2 लाख

हाफ मैराथन : गांधीमैदान-गंगापथ-एसकेपुरी पार्क 20 हजार-1 लाख

टाइम्ड 10के : गांधीमैदान-गंगापथ-गांधीमैदान 10 हजार से 60 हजार

अनलिमिटेड 5के : गांधीमैदान-गंगापथ-गांधीमैदान सिर्फ मेडल