Bharat Bandh LIVE : रणक्षेत्र में बदला पटना का डाकबंगला चौराहा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
Bharat Bandh LIVE : SC-ST के आरक्षण में सब-कोटा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का बिहार में व्यापक असर देखा जा रहा है। बिहार के कई जिलों में बंद का खास असर देखने को मिल रहा है। इस बीच बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि पटना का डाकबंगला चौराहे का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है।
रणक्षेत्र में बदला पटना का डाकबंगला चौराहा
पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शनकारी महेन्द्रू होते हुए डाकबंगला पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोकने की कोशिश लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग को तोड़ने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जानकारी के मुताबिक डाकबंगला पर जुटे प्रदर्शनकारी झंडे के साथ-साथ लाठियां भी लेकर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस ने लाठियों को जब्त कर लिया है। इस संबंध में पटना SDO ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ा और पुलिस वालों के साथ धक्क-मुक्की की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
बिहार में भारत बंद का व्यापक असर
गौरतलब है कि पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। बिहार के मोतिहारी में बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को चांदमारी रेलवे गुमटी पर करीब 10 मिनट तक रोककर रखा। इस दौरान आरपीएफ और रेल पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर ट्रैक को खाली कराया। इस दौरान तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने जज की कार को रोका
इसके साथ ही बक्सर में प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट जा रहे जज की गाड़ी को रोक दिया और फिर अंबेडकर चौक पर भी जाम लगा दिया। वहीं, आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने मैसूर रानी कमलापति-सहरसा ट्रेन को रोक दिया और चक्का जाम किया।
जहानाबाद में पुलिस से हाथापायी
वहीं, जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हाथापायी हो गयी। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और जाम खत्म कराया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। वहीं, गोपालगंज में भी भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर निकल नारेबाजी की और दुकानें बंद करने का आह्वान किया। नरकटियागंज में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आवागमन बाधित है।