'CM नीतीश की पूर्णिया यात्रा एकमात्र छलावा' : सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता का तीखा हमला, कहा : जनता की नजरों में धूल झोंकने की है कोशिश
Edited By:
|
Updated :24 Aug, 2024, 06:13 PM(IST)
Reported By:
पूर्णिया :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता कुणाल कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री की पूर्णिया यात्रा को पूरी तरह से विफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इवेंट मैनेजमेंट और छलावा है। आगे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की नजरों में धूल झोंकने की कोशिश हो रही है।
इसके साथ ही पप्पू यादव के प्रवक्ता ने कहा कि अगर विकास की पहल को लेकर यह यात्रा होती तो इसका खुलेदिल से स्वागत करते। पूरा प्रशासन जिस तरह से मुख्यमंत्री जी की अगवानी में लगा हुआ था और सड़कों को सुरक्षा के नाम बेरिकेट्स लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया, उससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि मुख्य रास्तों को ब्लॉक करने से आमजनों को घंटों तक गर्मी में बेहाल रहना पड़ा। यह यात्रा पूरी तरह से विकास को लेकर कम अपने चेहरे को चमकाने को लेकर ज्यादा थी।