पप्पू यादव ने की सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग : धमकी मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी, 'Y श्रेणी' के बदले मांगी 'Z श्रेणी' की सिक्योरिटी

Edited By:  |
Reported By:
Pappu Yadav demanded to increase the security cover Pappu Yadav demanded to increase the security cover

Pappu Yadav : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पूर्णिया सांसद ने अपनी सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पप्पू यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पूर्णिया सांसद ने 'Y श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'Z श्रेणी' करने की मांग की है।

पप्पू यादव ने की सुरक्षा घेरा बढ़ाने की मांग

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि माननीय गृह मंत्री महोदय, भारत सरकार, नई दिल्ली, महोदय, सादर पूर्वक सूचित करना है कि मैं अपने जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा छह बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले के कृपा से बचता रहा।

धमकी मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी

नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाइल पर धमकी दिया था। केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। पुनः 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई शातिर अपराधियों ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं।

इतना ही नहीं, घर में घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दी। उसके विरूद्ध मैंने आपको लिखित जानकारी दी थी। इसकी जानकारी मैंने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया था। मेरा दुर्भाग्य है कि किसी ने आजतक इसकी सुधि नहीं ली। आज जब लॉरेंस विश्नोई गैंग लगातार देश में घटना पर घटना कर रहा है। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मोबाइल पर दी धमकी

'विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाइल पर दी है, जिसकी कॉपी मैं सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूं। इतनी बड़ी जानलेवा धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही सक्रिय होंगे।

'Y श्रेणी' की सुरक्षा बढ़ाकर 'Z श्रेणी' करने की मांग

अतः श्रीमान से आग्रह है कि समय रहते मेरी सुरक्षा घेरा को "वाई श्रेणी" से बढ़ाकर "जेड श्रेणी" सुरक्षा घेरा किया जाए। साथ ही बिहार के सभी जिलों में पुलिस एस्कॉट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी। इसकी जिम्मेवार केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार हीं होगी। भवदीय राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव।