Bihar : भोजपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, मवेशी व्यवसायी को मारी गोली, इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
 Orgy of fearless criminals in Bhojpur  Orgy of fearless criminals in Bhojpur

ARA :भोजपुर जिले में एक बार फिर से हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक मवेशी व्यवसायी को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना उदवंत नगर थाना क्षेत्र के जमुआव ढोढा टोला की बताई जा रही है। गोली लगने से जख्मी केदार सिंह, पिता भुटेली यादव, जमुआव थाना संदेश का निवासी बताया जा रहा है। इस संदर्भ में जख्मी पशु व्यवसायी केदार सिंह ने बताया कि वह पशुओं की खरीद-बिक्री का काम करते हैं और आज भी तीन पशु को उन्होंने खरीदा है। जब वह खरीद-बिक्री के संदर्भ में मनियच से लौट रहे थे, तभी हथियारबंद दो नामजद लोगों ने उनसे रंगदारी की मांग की और कहा कि केवल खरीद-बिक्री करने से नहीं होगा, पैसा देना होगा।

उसके बाद उनसे पैसा लूटने की कोशिश की गई और नहीं देने पर पीछे से गोली मार दी गई, जिससे वह गिर पड़े। वहीं, साथ में गाड़ी चला रहा उनका भतीजा भी वहां से डर के मारे भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, इस संदर्भ में भोजपुर एसपी ने बताया कि पैसा लूट की कोई घटना नहीं हुई है।

पशु व्यापारी अपने दो-तीन दोस्तों के साथ कहीं बैठकर लंच कर रहे थे। इस दौरान अचानक फायरिंग होने से गोली लगी है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)