Bihar : डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख की ठगी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अबतक 6 गिरफ्तार
छपरा :सारण साइबर थाना को विकास कुमार पिता सोना लालू प्रसाद ग्राम मशरख नेहरु टोला थाना मशरख जिला सारण का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर पर इन्वेस्टिगेशन के नाम पर वीडियो कॉल आया। कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसे आवेदन पर ऑनलाइन सिग्नेचर करवाया।
इसके बाद जांच के नाम पर उनके खाते से कुल 45,86000 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। इस संबंध में सारण साइबर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर जिस खाते में वादी के 15 लाख 66 हजार रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ था, उस बंधन बैंक में भी पूर्व में तीन अभियुक्त को गाजियाबाद से और जिस खाते में वादी के 15 लाख रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ था, उस बंधन बैंक के खाता धारक को पश्चिम बंगाल से अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर दो और अभियुक्त, जिसके खाते में वादी के 5 लाख रुपये का अवैध ट्रांसफर हुआ था, उस बैंक के खाताधारक एवं खाता के संचालन में सहयोग करने वाले को उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं मऊ से गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।
(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)