नमन : CM नीतीश कुमार ने स्व. ललित नारायण मिश्रा की प्रतिमा का किया अनावरण..

Edited By:  |
nitish inaugurated the statue of late lalit narayan mishra. nitish inaugurated the statue of late lalit narayan mishra.

patna:-CM नीतीश कुमार ने स्व.ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा का अनावरम किया.यह प्रतिमा पटना के ललित भवन में लगाई गई है.इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय चौधरी एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मोजूद थे.

बताते चलें कि स्व.ललित नारायण मिश्रा बिहार के रहने वाले थे.,और एक कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर में उनकी हत्या कर दी गई थी.