नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : स्व. जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सांसद पीएन सिंह ने किया उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
nihshulka swasthya shivir ka aayojan nihshulka swasthya shivir ka aayojan

धनबाद:धनबाद के कोला कुशमा स्थित जेपी हॉस्पिटल में19अप्रैल को स्व. जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद सांसद पीएन सिंह,जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,भाजपा नेत्री रागनी सिंह,हॉस्पिटल के चेयरमेन प्रदीप मंडल एवं प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल समेत अस्पताल के डॉक्टरों ने स्व. जोशना मंडल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

इस मौके पर चेयरमेन प्रदीप मंडल एवं प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं समेत हॉस्पिटल के स्टाफ ने रक्तदान किया.

हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने बताया कि स्वर्गीय जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर बुधवार को रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य जांच,रक्तदान,आंखों की जांच व परामर्श उपरांत आवश्यक ऑपरेशन तथा नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. साथ ही इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं एवं वृद्धजनों के बीच2500वस्त्र वितरण के साथ भोजन कराया गया.

प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य निर्धन व जरूरतमंदों तक इलाज पहुंचना है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु हमारे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों के शरीर में छुपी हुई आरंभिक या जटिल बीमारियों की जांच कर आवश्यक परामर्श देना एवं इलाज करना है.


Copy