Bihar : देश में NDA ही जनता की एकमात्र पसंद और विकल्प, संतोष कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा : दरक गया RJD का अभेद्य किला
PATNA :बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणाम ने साबित किया है कि एनडीए ही जनता की एकमात्र पसंद और विकल्प है। यह वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव की झांकी है। चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाया है। बेलागंज सीट जो राजद का अभेद्य किला माना जाता था, वह भी दरक गया। सभी चारों विजयी प्रत्याशी को बधाई।
झारखण्ड में जेडीयू के एकमात्र प्रत्याशी सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से जीत दर्ज किया है, उन्हें भी बधाई। महाराष्ट्र में एनडीए की शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई। ये प्रतिक्रिया पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बिहार विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र-झारखण्ड के चुनाव परिणाम पर व्यक्त किया है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि बिहार उपचुनाव परिणाम का संदेश स्पष्ट है कि राज्य के लोग बिहार को जंगलराज के गर्त में फिर से धकेलना नहीं चाहते हैं। निश्चित रूप से अगले विधानसभा चुनाव में बिहार में नीतीश जी के नेतृव में एनडीए की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी और देश के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी जी हैं। संतोष कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी सुनामी था और वहां एनडीए की जीत विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हमें आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला जो दुखद है। इस जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह, संजय राय, राजेश राय, जदयू युवा जिला अध्यक्ष राजू मंडल, राजेश गोस्वामी, वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा, अविनाश सिंह, सुशांत कुशवाहा, चंदन मजूमदार, आशीष आनंद आदि शामिल हैं।