'जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं' : CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण से ग्रामीण नाराज, एक की संदिग्ध मौत के बाद भड़के स्थानीय, विधायक हुईं भावुक

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada villagers angry over land acquisition for CM Nitishs dream project  Nawada villagers angry over land acquisition for CM Nitishs dream project

NAWADA :नवादा में सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा जल उद्धव योजना के फेज-2 के लिए नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव और मधुबन गांव के ग्रामीण भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। आक्रोशितों का कहना है कि जान दे देंगे मगर अपनी जमीन नहीं देंगे।

वहीं, इस बीच मोतनाजे गांव के निवासी भगवान दास की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक भगवान दास के परिजनों ने पुलिस प्रशासन द्वारा बल के प्रयोग से चोटिल हो जाने से उनकी मौत का कारण बताया है और कई लोग पुलिस की लाठीचार्ज से चोटिल भी बताए जा रहे हैं।

सभी लोग सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण किए जाने के प्रयास का विरोध कर रहे हैं। गंगाजल आपूर्ति योजना के पहले चरण में वाटर संग्रहण क्षेत्र का निर्माण मोतनाजे गांव के ही पहाड़ी के पास किया गया है जबकि दूसरे चरण में गांव के पहाड़ी के दूसरे हिस्से का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों की 141.03 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है। ग्रामीण अपने गांव की जमीन नहीं देने को लेकर अड़े हैं।

गंगाजल आपूर्ति योजना फेज-02 के लिए मधुबन जलाशय का निर्माण कार्य करना है लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। वहीं, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचीं विधायक विभा देवी ने नवादा प्रशासन को बेलगाम बताया है। इस बीच विधायक विभा देवी घटना से भावुक दिखीं। वहीं, मृतक भगवान दास के परिजनो को दोषियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग कई पीढ़ियों से गांव में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पूरे गांव को खाली कराया जा रहा है। हमें नये जगह पर नहीं जाना है। हमलोग आत्मदाह कर लेंगे लेकिन जमीन सरकार को नहीं देंगे।