BIG NEWS : भारत-नेपाल के बीच आयात-निर्यात बढ़ाने को लेकर बैठक, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने हर पहलू पर की गई चर्चा
PATNA : भारत-नेपाल के बीच आयात-निर्यात बढ़ाने को लेकर केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के बीच पश्चिमी चम्पारण ज़िले के वाल्मीकिनगर में सोमवार 18-11-2024 को एक बैठक हुई। बैठक में आयात-निर्यात के हर पहलू पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने पत्रकारों को बताया कि बैठक सीमा शुल्क आयुक्त के साथ हुई है जिसमें भारत व नेपाल में आयात-निर्यात को कैसे सुचारू रूप से बढाया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा की दोनो ही देशों में सीमा पर फिलहाल लैब नहीं बना है, इसलिये सबसे पहले वाल्मीकिनगर में लैब का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही नेपाल में भी जल्द ही लैब का निर्माण हो इसे लेकर पहल चल रही है। ताकी दोनों देशों के बीच और आसानी से आयात-निर्यात हो सके।
वहीं, सीमा शुल्क के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि भारत व नेपाल के बीच व्यापार की अपार संभावना है खासकर कृषी के क्षेत्र में। इसे बढ़ावा देने के लिये दोनों देश में लैब का निर्माण कराया जाए इसे लेकर पहल हो रही है। लैब के निर्माण होते ही कृषी से संबंधित सामानों का आसानी से आयात- निर्यात किया जा सकेगा। इस बैठक में बगहा विधायक राम सिंह सहीत जिले के कस्टम विभाग के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।