JHARKHAND ELECTION 2024 : राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर बरसे, कहा- BJP संविधान को खत्म करना चाहती
रांची : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को राजधानी रांची के बीएनआर चणक्या होटल में प्रेस वार्ता किया. मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो शक्तियां काम कर रही है. उन्होंनेभाजपाके बड़े नेताओं के बारे में कहा कि वो संविधान को खत्म करना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर हाल में जाति जनगणना करेंगे. पीएम ने जातीय जनगणना पर जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम आरक्षण का दायरा बढ़ाने के पक्ष में हैं. झारखंड में सरकार बनने पर आरक्षण बढ़ाया जाएगा. झारखंड में अगली सरकार बनने पर हर महिला को 2500 रुपये दिया जाएगा. सरकार 7 किलो हर महीने हर व्यक्ति को अनाज देगी.गैस सिलेण्डर के दाम चार सौ पचास कर दिया जाएगा. हम गरीबों की सरकार चलाना चाहते हैं.
मेडिकल सर्विस के लिए राज्य में पंद्रह लाख रुपये की हेल्थ बीमा योजना लायेंगे.राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के लिए धान का एमएसपी 3200 रुपयेप्रति क्विंटल किया जाएगा. पांच साल में दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.वर्तमान लड़ाई संविधान को बढ़ाने की लड़ाई है. बेरोज़गारों को बचाने की लड़ाई है. कांग्रेस अंबेडकर के संविधान को बचाना चाहती है.बीजेपी ख़त्म करने में लगी है.राज्य का बकाया पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--