Bihar : नवादा में नगर पंचायत के बड़ा बाबू के पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे कुमार शानू

Edited By:  |
Reported By:
Kumar Sanu entered the election field after resigning from the post of Bada Babu of Nagar Panchayat in Nawada. Kumar Sanu entered the election field after resigning from the post of Bada Babu of Nagar Panchayat in Nawada.

NAWADA :नवादा जिले में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 319 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। जिले में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए चार प्रखंडों के 54 पैक्सों के लिए नामांकन हो रहा है।

नवादा सदर, अकबरपुर, रोह और नारदीगंज प्रखंडों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही। तीसरे चरण में नवादा सदर प्रखंड के 15 ,अकबरपुर प्रखंड के 16 पैक्स, रोह प्रखंड के 13 पैक्स, नारदीगंज प्रखंड के 10 पैक्स समेत कुल 54 पैक्सों में चुनाव होना है।

इसी बीच जिले के अकबरपुर प्रखंड के तेयार पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के लिए नवादा जिला के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा के सुपुत्र कुमार सानू सचिन ने पैक्स अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन किया। इन्होंने वारसलीगंज नगर पंचायत के बड़ा बाबू के पद से इस्तीफा देकर पैक्स चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए है।

बता दें कि 23 नवंबर को नाम वापसी और प्रतीक चिह्न का आवंटन होगा। एक दिसंबर को मतदान होने के तुरंत बाद मतगणना होगी। विशेष परिस्थिति में 2 दिसंबर का दिन सुरक्षित रखा गया है। इस चरण के चुनाव की प्रक्रिया की समाप्ति 4 दिसंबर को हो जाएगी।

इधर, नवादा में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया, जिससे जिले में चार चरणों में होने वाले मतदान का रास्ता साफ हो गया है। जिले में कुल 301729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इसके लिए 490 मतदान बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 171 बूथों को संवेदनशील और 307 को अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 12 बूथ सामान्य श्रेणी में आते हैं।