BIG NEWS : सुरक्षा बढ़ाने के लिए सांसद के सहयोगियों ने रची साजिश!, पूर्णिया SP का बड़ा बयान, कहा : अपनी ही पार्टी के सदस्य से जारी कराया धमकी वाला वीडियो
PURNIA :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। इस पूरे मामले में पूर्णिया पुलिस ने भोजपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए सांसद ने रची साजिश!
पूर्णिया पुलिस की माने तो गिरफ्तार शख्स ने कबूल किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए वीडियो बनाकर धमकी देने के लिए कहा गया था, जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी। साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था। हालांकि, इसके पूरे बयान की जांच की जा रही है। अनुसंधान जारी है।
BIG NEWS : सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूर्णिया सांसद के सहयोगियों ने रची साजिश!, पूर्णिया SP का बड़ा बयान, कहा : अपनी ही पार्टी के सदस्य से जारी कराया धमकी वाला वीडियो#PappuYadav #PappuYadavPurnia #PappuYadavMP #PurniaMP pic.twitter.com/XP7aWP9XkL
— PRASOON PANDEY (@prsnpandey007) December 3, 2024
पूर्णिया SP का बड़ा खुलासा
इस संबंध में पूर्णिया एसपी ने बताया कि यह पूर्व में सांसद पप्पू यादव का करीबी रह चुका है और उनकी पार्टी जाप का सदस्य भी रहा है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर-दूर तक कोई तार नजर आ रहा है। ये पूरा मामला सांसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई षड़यंत्र का हिस्सा है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राम बाबू है।