पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह ने की समीक्षा बैठक : कहा : लाभार्थियों को मिले गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न, अधिकारियों को दिया ये बड़ा निर्देश
PURNIA : बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत जिलों में किए जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति और उपलब्धि की समीक्षात्मक बैठक की।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएमएसएफसी और संबंधित पदाधिकारी पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के अधिकारी शामिल हुए। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन कार्य प्रगति और उपलब्धि की मंत्री ने जिलावार गहन समीक्षा की।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने बिहार द्वारा जिला एवं अनुमंडलवार योजनाओं के कार्य प्रगति एवं उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से अवलोकन कराया। सचिव ने एजेंडावार क्रमशः नये राशन कार्ड के निर्माण, राशन कार्ड रद्दीकरण, खाद्यान्न वितरण, sio generatio & dispatch report, e-kyc report की प्रगति, vacancy for new ration card, Disabled Ratio card report की समीक्षा की।
जन वितरण प्रणाली दुकानों में अधिष्ठापित पॉश मशीन पर प्रदर्शित खाद्यान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप से मौजूद खाद्यान्न की मात्रा में विसंगति, अधिप्राप्ति, जन वितरण शाखा, लेखा एवं बजट शाखा, तकनीकी शाखा, परिवहन शाखा, दवा आपत्ति, तथा पूर्णिया प्रमंडल से प्राप्त परिवाद एवं उसपर की गई कार्रवाई की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
नये राशन कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन तथा आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा की उपलब्धि संतोषजनक पायी गयी जबकि अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज बायसी, कटिहार सदर, मनिहारी, बनमनखी की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी को सचिव ने निर्देश दिया कि नये राशन कार्ड निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें।
सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। सचिव ने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अगर कोई राशन कार्डधारी काम करने के लिए बाहर गए हैं और उनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में वैसे लोगों का नाम रद्द नहीं करें। जो लाभार्थी जिले में है उनका ई- केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
किसी भी लाभार्थी का नाम हटाने के पहले नोटिस दें और जांचोंपरांत उनका नाम हटाए। राशन कार्ड निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। खाद्यान्न वितरण का कार्य ससमय करें, कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित नहीं रह सके, इसका पूरा-पूरा ध्यान दें। यह सुनिश्चित करें कि लाभार्थियों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो।
समीक्षा के क्रम में सचिव ने सभी डीएमएसएफसी को निर्देश दिया कि आरसीएम की उठाव के दौरान खाद्यान्न की क्वालिटी एवं क्वांटिटी पर विशेष ध्यान दें ताकि लाभार्थियों को अच्छा खाद्यान्न उपलब्ध हो, इसे हर हालत में सुनिश्चित करें। अंत्योदय योजना के वंचित लाभार्थियों का राशन कार्ड गांव में कैंप लगाकर निष्पादित करें ताकि एक भी योग्य व्यक्ति छूटे नहीं।
जिला तथा अनुमंडल एवं प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित रूप से करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जन वितरण प्रणाली दुकानों में अधिष्ठापित ई० पॉश मशीन पर प्रदर्शित खाद्यान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप से मौजूद खाद्यान्न की मात्रा की विसंगति को ठीक कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा बिहार में पौने नौ करोड़ लोगों को सरकार राशन पहुंचा रही है और किसानों से अधिप्राप्ति कर रही है। मंत्री ने कहा कि योजनाओं के निष्पादन को लेकर जो निर्देश दिया गया है, उसका अनुपालन समय पर सुनिश्चित करें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी राशन कार्ड निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें, जो गरीब आवेदन समर्पित करते हैं, उनका तत्परता से राशन कार्ड बनाएं। योग्य व्यक्ति छूटे नहीं और अयोग्य जुटे नहीं, इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। सभी संबंधित पदाधिकारी को चेतावनी भी दी गई कि राशन कार्ड बनाने में गरीबों से किसी भी प्रकार की लेन-देन की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मियों पर कड़ी नजर रखें। इस बात पर गंभीरता से ध्यान दें। राशन कार्ड से नाम रद्दीकरण के क्रम में संबंधित को नोटिस जारी करें तथा उसकी जांच गहनता से करने के उपरांत ही नाम हटाएं।
मंत्री ने सभी डीएमएसएफसी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न उठाव के दौरान क्वालिटी एवं क्वांटिटी पर विशेष ध्यान दें। जैसे ही खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण की शुरुआत होती है, उसकी जांच शीघ्र करें कि लाभार्थी को खाद्यान्न उचित मूल्य पर एवं गुणवत्तापूर्ण प्राप्त हुआ या नहीं। जन वितरण प्रणाली की अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया का निष्पादन ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सभी पदाधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर विभाग की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री का इस योजना पर विशेष ध्यान रहता है इसलिए इस योजना का लाभ सभी गरीब योग्य व्यक्तियों तक निश्चित रूप से पहुंचाएं। वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आरटीपीएस काउंटरों पर राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादनों पर विशेष ध्यान दें और जन वितरण प्रणाली की दुकानों का नियमित रूप से जांच करें।
मंत्री ने प्रखंड पूर्णिया पूर्व के 04 एवं कसबा 03 तथा धमदाहा के 04 यानी कुल 11 निर्गत नए राशन कार्ड प्रवासी श्रमिकों को हस्तगत कराया गया।