दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हुआ मैराथन मंथन : RJD-कांग्रेस में नहीं बनी बात, जानिए भीतरखाने की पूरी बात

Edited By:  |
Reported By:
 Marathon brainstorming regarding seat sharing in Delhi  Marathon brainstorming regarding seat sharing in Delhi

PATNA :नई दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन मंथन हुआ, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि आगामी 14 जनवरी से पहले सीटों को लेकर समझौता हो जाएगा। हालांकि, आज की इस बैठक में आरजेडी और कांग्रेस में सीटों को लेकर बात नहीं बन पायी।

आरजेडी-कांग्रेस के नेताओं में हुई बात

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं के बीच बातचीत हुई। इस मीटिंग के लिए जेडीयू को भी बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस द्वारा लगातार 10 सीटों की मांग की जा रही थी लेकिन रविवार को नई दिल्ली में हुई इस बैठक में कांग्रेस अपने 10 सीटों की मांग से पीछे हट गयी है।

कहा जा रहा है कि अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में 7 से 8 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि आज की ये बैठक कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर हुई। इस मीटिंग में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ-साथ आरजेडी के सांसद मनोज झा भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने एक पांच सदस्यीय कमिटी बनायी थी, जिसके सदस्य भी आज की बैठक में शामिल हुए।


Copy