मंत्री संजय प्रसाद यादव का भव्य स्वागत : राजद कार्यालय रांची में सम्मान समारोह में मंत्री ने पार्टी को मजबूत करने व राज्य में बेहतर प्रदर्शन का किया वादा
Edited By:
|
Updated :13 Dec, 2024, 03:56 PM(IST)
रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय रांची में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में पार्टी की एकजुटता और जोश देखने को मिला. श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव,विधायक संजय कुमार सिंह यादव,सुरेश पासवानऔर नरेश सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शुक्रवार को स्वागत समारोह में पार्टी को मजबूत करने और झारखंड में बेहतर प्रदर्शन का वादा किया. उन्होंने कहा, "राजद झारखंड में अपनी जड़ों को और मजबूत करेगी और आने वाले समय में राज्य में बेहतर परिणाम देगा." इस मौके पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे, जो झारखंड में पार्टी के उज्ज्वल भविष्य का भरोसा जता रहे थे.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--