BIG BREAKING : राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास पहली बार पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

RANCHI :ओड़िशा के राज्यपाल रहे रघुवर दास गुरुवार को रांची पहुंचे. रांची हवाई अड्डे पर भाजपा के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जोरदार स्वागत किया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.

बता दें कि रघुवर दास ने ओड़िशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद वे फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जानकारी के अनुसार रघुवर दास को केंद्रीय भाजपा में भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.