मणिपुर की घटना से पीड़ा और क्रोध : PM मोदी का बड़ा बयान- 140 करोड़ देशवासी शर्मिंदा , गुनाहगारों को मिलेगी सख्त सजा

Edited By:  |
manipur ki ghatna per pm modi ka bada bayan.gunahgaro ki milegi saza manipur ki ghatna per pm modi ka bada bayan.gunahgaro ki milegi saza

DELHI:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में महिला के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार पर दुख जताते हे गुनाहगार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.पीएम मोदी संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे.


पीएम मोदी ने कहा कि मेरा ह्रदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है.मणिपुर की घटना शर्मसार की करने वाली है.पाप करने वाले गुनाहगार अपने जगह हैं, पर इस घटना से 140 करोड़ लोग शर्मिंदा हैं.उन्हौने सीएम सभी राज्य के सीएम से आग्रह किया वे सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठायें.विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर.पेम ने कहा कि राजनीतिक वाद-विवाद अपनी जगह है पर महिला समेत देश के सभी नागरिको की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है..किसी भी गुनहागार को बख्सा नहीं जाएगा.मणिपुर के बेटी के साथ जो है, उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा.


इससे पहले मीडिया के संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सांसदों से सत्र का भरपुर उपयोग करने की अपील की है.उन्हौने कहा कि चर्चा जितनी पैनी होती है तो उनके परिणाम बेहतर होते हैं.सभी सांसद मिलकर सत्र का सदुपयोग करे.सशक्त चर्चा से निर्णय भी सशक्त होतें हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र नें जनहित के मुद्दे पर कई बिल लाए जा रही है. डिजीटिल वार के युग में डेटा प्रोटक्शन बिल ली जो रही है जो विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाली है.