JHARKHAND NEWS : राष्ट्रपति के रांची दौरे के दौरान रहेगी सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आने वाली हैं. इसको लेकर राजधानी रांची में उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से बीआईटी मेसरा तक करीब 3500 जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए पांच आईपीएस अधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है.

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय (14 से लेकर 15 फरवरी तक) झारखंड दौरे पर आने वाली हैं. इसको देखते हुए राजधानी रांची में उनके आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. एक तरफ जहां सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट से लेकर रजभवन और बीआईटी तक सड़कों को बेहतरीन तरीके से बनाया जा रहा है. शहर में खराब सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है. इसके अलावा सभी डिवाइडर के रंग रोगन का काम भी जोर शोर से चल रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर रांची में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. रांची में 3500 से ज्यादा फोर्स पदस्थापित किया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 05 आइपीएस, 20 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर और 250 सबइंस्पेक्टरों को तैनात किया गया जा रहा है. राष्ट्रपति के आने जाने वाले रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक सहित सभी पहलुओं की तैयारी पूरी कर ली गई है.राष्ट्रपतिके गुजरने वाली रूट की हर ऊंची इमारतों से भी पुलिस के जवान निगरानी करेंगे.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--