Bihar : भोजपुुर में नर्स ने बगैर नजराना के डिलिवरी कराने से किया इनकार, तिमारदार को भी चप्पल से मारने की दी धमकी

Edited By:  |
BHOJPUR ME NURSE KI BADTAMEEZI BHOJPUR ME NURSE KI BADTAMEEZI

ARA : बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति को अधिकारी व कर्मचारी किस तरह धता बता रहे हैं, इसका नजारा देर रात 8 बजे भोजपर जिले में देखने को मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी में बच्चा पैदा कराने के एवज में अस्पताल की एक नर्स ने रुपये मांगे।

महिला के पति द्वारा पैसा नहीं देने पर नर्स ने गालियों की बौछार कर दी। चरपोखरी , सीएचसी भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के लिए पहले से ही बदनाम है। कुछ माह पहले तक इसे सुधारने के लिए कई बार कवायद भी की गई लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है।

बताया जाता है कि देर रात मोरथ गांव निवासी योगेंद्र शर्मा अपनी पत्नी ममता कुमारी की डिलिवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरपोखरी लेकर पहुंचे। सीएचसी पर मौजूद नर्स सोनी कुमारी ने बच्चा पैदा कराने के एवज में पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर गालियां दी गई। यहां तक की चप्पल से मरने की कोशिश की गई।

और तो और झूठे मुकदमे में फ़ंसाने की धमकी भी दी गई। प्रसूता के पति के द्वारा इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी दी गई है । उनकी शिकायत के अनुसार परिवार को परेशान किया गया और उन्हें बहुत परेशानी से गुजरना पड़ा क्योंकि नर्स ने पैसे मिलने तक उनकी पत्नी की देखभाल करने और प्रसव कराने से इनकार कर दिया।

भयावह अनुभव को याद करते हुए, प्रसूता ने कहा कि परिवार एक नए सदस्य का स्वागत करने की तैयारी कर रहा था लेकिन उन्हें बहुत परेशानी से गुजरना पड़ा। प्रसूता के पति ने कशिश न्यूज के संवाददाता से कहा कि “मेरी पत्नी का प्रसव होने वाला था और प्रसव पीड़ा होने के बाद मैंने उसे यहां अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन नर्स ने हमारे बच्चे के जन्म कराने के लिए 2500 रुपये मांगे। इसकी लिखित शिकायत भी सभी वरीय अधिकारियों से की गई है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)